ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारजिले की प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी

जिले की प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी

गुरुवार को जिले के सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। इससे नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर के काफी करीब पहुंच गया...

जिले की प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारFri, 19 Jun 2020 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

गुरुवार को जिले के सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। इससे नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर के काफी करीब पहुंच गया है।

अभियंता ने कहा कि पहली बार बाढ़ माह के प्रथम सप्ताह के शुरूआत 15 जून के बाद ही महानंदा के जलस्तर, न्यूनतम जलस्तर (एलडब्ल्यूएल) से एक से दो मीटर ऊपर बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले वर्षर में अधिकांश जून के अंतिम सप्ताह में इस प्रकार की जलस्तर में वृद्धि देखने को मिलती थी। कभी-कभी तो जून माह खत्म होने के बाद भी एनएसएल पर नदी का पानी नहीं पहुंच पाता था। इस बार नदियों के जल अधिग्रहण क्षेत्र में हो रही निरंतर बारिश के कारण 10 जून से ही खासकर महानंदा नदी के जलस्तर मे वृद्धि हो रही है। वहीं गंगा, कोसी नदी की जलस्तर धीमी गति से बढ़ रही है। जबकि बरंडी नदी का जलस्तर स्थिर है। महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। इस नदी का जलस्तर 36 घंटे में 79 सेमी की बढ़ोतरी हुई है। महानंदा के इस मिजाज से कदवा, आजमनगर, अमदाबाद, प्राणपुर के लोगों में अभी से धड़कने तेज होने लगी है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सह अधीक्षण अभियंता राजेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि महानंदा नदी का जलस्तर बुधवार की शाम छह बजे से लेकर गुरुवार की सुबह छह बजे तक के बीच में झौआ के पास महानंदा नदी का जलस्तर 28.69 मीटर से 34 सेमी बढ़कर 29.03 मीटर पर, बहरखाल के पास 28.80 मीटर से 7 सेमी बढ़कर 28.87 मीटर पर ,आजमनगर-27.50 से 40 सेमी बढ़कर 27.90 मीटर पर, धबौल में 27.05 मीटर से चार सेमी बढ़कर 27.09 मीटर पर,कुर्सेल में 28.75 मीटर से 23 सेमी बढ़कर 29.08मीटर पर,दुर्गापुर में 26. 70 मीटर से 15 सेमी बढ़कर 26.85 मीटर पर तथा गोविंदपुर -23.61मीटर से 54 सेमी बढ़कर 24.15 मीटर पर बढ़ना जारी है। गंगा नदी का जलस्तर मनिहारी के रामायणपुर में 23.09 मीटर से चार सेमी बढ़कर 23.13मीटर पर तथा बरारी प्रखंड के काढ़ागोला में 24.09मीटर से 15 सेमी बढ़कर 24.24मीटर पर बढ़ रही है। बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 डुमर के पास स्थिर हो गया है। वहीं कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज के पास 24.80 मीटर से पांच सेमी बढ़कर 24. 85 मीटर पर बढ़ना जारी है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कनीय व सहायक अभियंता को विशेष निगरानी बरतने का आदेश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें