ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारमहानंदा को छोड़ सभी नदियों का बढ़ रहा जलस्तर

महानंदा को छोड़ सभी नदियों का बढ़ रहा जलस्तर

कटिहार । महानंदा नदी को छोड़ कर सभी नदियों का जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जिले मे गंगा, बरंडी, कोसी तथा कारी कोसी नदी का जलस्तर पिछले दस दिनों से लगातार तीन से छह सेमी प्रति बारह घंटे से बढ़ रहा...

कटिहार । महानंदा नदी को छोड़ कर सभी नदियों का जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जिले मे गंगा, बरंडी, कोसी तथा कारी कोसी नदी का जलस्तर पिछले दस दिनों से लगातार तीन से छह सेमी प्रति बारह घंटे से बढ़ रहा...
1/ 2कटिहार । महानंदा नदी को छोड़ कर सभी नदियों का जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जिले मे गंगा, बरंडी, कोसी तथा कारी कोसी नदी का जलस्तर पिछले दस दिनों से लगातार तीन से छह सेमी प्रति बारह घंटे से बढ़ रहा...
कटिहार । महानंदा नदी को छोड़ कर सभी नदियों का जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जिले मे गंगा, बरंडी, कोसी तथा कारी कोसी नदी का जलस्तर पिछले दस दिनों से लगातार तीन से छह सेमी प्रति बारह घंटे से बढ़ रहा...
2/ 2कटिहार । महानंदा नदी को छोड़ कर सभी नदियों का जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जिले मे गंगा, बरंडी, कोसी तथा कारी कोसी नदी का जलस्तर पिछले दस दिनों से लगातार तीन से छह सेमी प्रति बारह घंटे से बढ़ रहा...
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSat, 08 Sep 2018 12:38 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार । महानंदा नदी को छोड़ कर सभी नदियों का जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जिले मे गंगा, बरंडी, कोसी तथा कारी कोसी नदी का जलस्तर पिछले दस दिनों से लगातार तीन से छह सेमी प्रति बारह घंटे से बढ़ रहा है।

इससे बरारी, कुरसेला, मनिहारी तथा अमदाबाद के वैसे गांव के लोगों के घर आंगन में पानी का प्रवेश करने लगा है जो गांव नदी व तटबंध के बीच स्थित है। हालांकि अभी तटबंध के अंदर सभी गांवों में नदी का पानी प्रवेश नहीं किया है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मेहता ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर में चार सेमी, काढ़ागोला में तीन सेमी की वृद्धि हुई है। कारी कोसी नदी के जलस्तर में तीन सेमी, कोसी का जलस्तर में चार सेमी तथा बरांडी नदी का जलस्तर में चार सेमी की वृद्धि दर्ज किया गया है। महानंदा नदी का जलस्तर मेें 22 सेमी की गिरावट दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि महानंदा नदी का जलस्तर में पिछले चार दिनों से लगातार गिरावट जारी है। इससे इस नदी का जलस्तर कई जगहों पर चेतावनी स्तर से नीचे उतर गया है।

उन्होंने बताया कि महानंदी का जलस्तर झौआ में 29.58 मीटर से घटकर 29.80 मीटर पर, बहरखाल में 29.85 मीटर से घटकर 29.36 मीटर पर, आजमनगर में 29.06 मीटर से घटकर 28.90 मीटर पर, धबौल में 28. 85 मीटर से घटकर 28.50 मीटर पर, कुर्सेल में 29.93 मीटर से घटकर 29.75 मीटर पर, दुर्गापुर में 27.40 मीटर से घटकर 27.25 मीटर पर तथा गोविंदपुर में 26. 36 मीटर से घटकर 26.29 मीटर पर घटना जारी है। उन्होंने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर में 26.94 मीटर से बढ़कर 26.98 मीटर पर तथा बरारी प्रखंड के काढ़ागोला घाट में 30.26 मीटर से बढ़कर 30. 29 मीटर पर बढ़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें