ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारतेज गर्मी ने बढ़ायी लोगों की परेशानी

तेज गर्मी ने बढ़ायी लोगों की परेशानी

लगातार मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण कभी चिलचिलाती धूप के बीच उमस भरी गर्मी तो कभी झमाझम बारिश के साथ तेज हवा की झौंके और उसपर मेघगर्जन के साथ ठनका गिरने से असमय काल कलवित होने का डर आम जनमानस को...

तेज गर्मी ने बढ़ायी लोगों की परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारThu, 25 Jul 2019 11:59 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण कभी चिलचिलाती धूप के बीच उमस भरी गर्मी तो कभी झमाझम बारिश के साथ तेज हवा की झौंके और उसपर मेघगर्जन के साथ ठनका गिरने से असमय काल कलवित होने का डर आम जनमानस को झकझोर के रख दिया है।

वहीं नदियों के बढ़ते व घटते जलस्तर के कारण बांध व सड़क के किनारे रहनेवाले बाढ़ प्रभावितों के लिए शायद प्रकृति का यह तांडव असहनीय साबित हो रहा है।

यही हाल शहर व ग्रामीण क्षेत्र जहां बाढ़ की विभिषिका नहीं है वहां कीचड़ युक्त सड़क पर चलने के बाद धूप से प्रभावित सड़ांधपूर्ण पथों पर चलने की विवशता बनी रहती है। इतना ही नहीं धूप व बाशि के बीच इस पीड़ा को झेलने की विवशता सबसे अधिक कदवा के बाढृ़पीड़ितों की हो रही है। जैसे ही महानंदा नदी के जलस्तर में कमी को बाढ़पीड़ितों ने देखा तो राहत की सांस ली थी। लेकिन फिर से बढ़ने से चिंता बढ़ा दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें