ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारखाना बनाने के दौरान लगी आग, छह घर राख

खाना बनाने के दौरान लगी आग, छह घर राख

फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर पंचायत के मोहम्मद नगर नया महादलित टोला में गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया। घर में रखे सभी सामान भी जल...

खाना बनाने के दौरान लगी आग, छह घर राख
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारFri, 30 Nov 2018 12:56 AM
ऐप पर पढ़ें

फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर पंचायत के मोहम्मद नगर नया महादलित टोला में गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया। घर में रखे सभी सामान भी जल गए।जानकारी के अनुसार नया महादलित टोला के गोपाल ऋषि के यहां दोपहर में खाना बनाया जा रहा था। तभी अचानक घर में आग लग गयी। आग की लपटें काफी तेज थीं। देखते ही देखते अग्नि की ज्वाला ने छह परिवार के छह घर को अपने आगोश में ले लिया। घटना के बाद से पीड़ित परिवर खुले आसमान में रहने को विवश हैं। नाजो ऋषि, कुमार ऋषि, अशोक ऋषि, रेखा देवी, अनिल ऋषि एवं गोपाल ऋषि शामिल हैं। लोगों से मिली सूचना पर प्रभारी सीओ राजेश कुमार ने राजस्व कर्मचारी को भेजकर पीड़ितों की सूची बनवा कर मुआवजा देने की प्रक्रिया कर रह थे। मुखिया अब्दुल माजिद, वार्ड सदस्य अफाक बबलू पहंुचकर पीड़ित परिवार से मिले और सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वान पीड़ितों को दिया।आजमनगर। बंगाल राज्य स्थित दालकोला के आसपास करणदिघी बाजार से बालू से लदा हाईवा ट्रक बालू खाली कर लौटने के क्रम में दौलाताबाद गांव के निकट लटकता ग्यारह हजार वोल्ट के तार से अचानक आग लग गयी। जिससे धु धु कर जलने लगी। ग्रामीणों की मदद से दानिहा पंचायत के मुखिया धीरेन्द्र कर्मकार की सहायता से चालक को किसी तरह ट्रक से निकाला गया। पीएचसी आजमनगर में चालक राजू कुमार को भर्ती कराया गया। चालक राजू कुमार बंगाल के करणदिघी का है। बिजली विभाग के कर्मियों का कहना है कि ग्रामीण सड़कों में हाइवा ट्रक लोडेड ले जाना प्रावधान के विरोध है। पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी फैजूर्रहमान ने बताया कि चालक की हालत काफी गंभीर है इलाज जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें