पुलिस ने विभिन्न कांडों व चोरी की घटना में फरार चल रहे आरोपी गुंजन कुमार सहनी मलिनिया कुरसेला को गुरुवार की देरशाम खदेड़ कर पकड़ने में सफलता हासिल की है।
सहायक अवर निरीक्षक अंजनी कुमार व नंदलाल चौधरी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में कामयाबी मिली है। थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि गिरफ्तार युवक कुरसेला चूड़ा मील के समीप गृह स्वामी मुकेश साह के यहां हुई चोरी का मुख्य आरोपी था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया था।