Teachers Suspended for Misconduct at Uma Devi Girls High School Bihar उमा देवी बालिका उच्च विद्यालय के दो शिक्षकों को नगर आयुक्त ने किया निलंबित, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTeachers Suspended for Misconduct at Uma Devi Girls High School Bihar

उमा देवी बालिका उच्च विद्यालय के दो शिक्षकों को नगर आयुक्त ने किया निलंबित

उमा देवी बालिका उच्च विद्यालय के दो शिक्षकों को नगर आयुक्त ने किया निलंबित उमा देवी बालिका उच्च विद्यालय के दो शिक्षकों को नगर आयुक्त ने किया निलंबितउ

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 29 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on
उमा देवी बालिका उच्च विद्यालय के दो शिक्षकों को नगर आयुक्त ने किया निलंबित

कटिहार, एक संवाददाता नगर आयुक्त संतोष आयुक्त ने उमा देवी बालिका उच्च विद्यालय के दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नगर आयुक्त द्वारा जारी पत्र के अनुसार उमा देवी बालिका उच्च विद्यालय में नगर उच्च माध्यमिक शिक्षक रूपेश कुमार साह को और भौतिक शिक्षक सुनील कुमार झा को निलंबित कर दिया है। पत्र में बताया गया कि शिक्षक रूपेश के खिलाफ छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, अमर्यार्दित व्यवहार करने एवं विद्यालय का माहौल खराब करने जैसे गंभीर आरोप के प्रमाणित होने पर तथा शिक्षक सुनील के खिलाफ बच्चों को उकसाने, व्हाटसएप गु्रप पर छात्राओं से चैटिंग करने, विद्यालय का माहौल खराब करने, बिना शर्ट पहने ही बालिकाओं को पढ़ाने एवं प्रधानाध्यापिका को मेंटल करने जैसे गंभीर आरोपों को प्रमाणिक होने के बाद बिहार नगर निकाय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक नियमावली 2020 के नियम 16 के उप नियम 3 एवं नियम 20 के अंतर्गत अपेक्षित अनुशासिक कार्रवाई की अनुसंशा के बाद निलंबित किया गया है। निलंबन के अवधि में दोनों शिक्षकों को मुख्यालय नगर आयुक्त कार्यालय नगर निगम निर्धारित किया गया है। विभागीय कार्रवाई के लिए आरोप पत्र गठित करने के लए अलग से आदेश जारी किया जायेगा। निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता के संंबंध में अलग से निर्णय लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।