ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारकटिहार में अभी सिर्फ सदर अस्पताल में टीबी जांच

कटिहार में अभी सिर्फ सदर अस्पताल में टीबी जांच

कटिहार, एक संवाददाता कोरोना के कारण टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर गहरा असर पड़ा

कटिहार में अभी सिर्फ सदर अस्पताल में टीबी जांच
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 22 Jun 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार, एक संवाददाता

कोरोना के कारण टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर गहरा असर पड़ा है। इस कार्यक्रम के लिए सरकारी स्तर पर तैनात किए गए लैब टैक्नेशियन को कोरोना के जांच या टीकाकरण कार्य में लगा दिया गया है।

इससे टीबी उन्मूलन का कार्य सदर अस्पताल को छोड़कर जिले के दो अनुमंडल, एक रेफरल तथा 16 प्रखंडों के सीएचसी व पीएचसी में कार्य ठप है। जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. अशरफ रिजवी का कहना है कि कोरोना काल में यक्ष्मा जंाच कर कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित है। सदर अस्पताल में टीबी की जांच होती है लेकिन इसके अलावा किसी भी प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय में जांच का कार्य नहीं हो पा रहा है। इस कारण से नए यक्ष्मा रोगियों को चिह्नित करने में परेशानी हो रही है। कोरोना काल से पूर्व हर दिन जांच रिपोर्ट यक्ष्मा पॉजिटिव मिल जाता है। इन दिनों जांच नहीं होने से नए रोगी की पहचान नहीं हो पा रही है। इससे परेशानी हो रही है। पुराने 400 से अधिक रोगी का इलाज किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें