परिवार नियोजन शिविर में 61 महिलाओं का सफल ऑपरेशन
परिवार नियोजन शिविर में 61 महिलाओं का सफल ऑपरेशन परिवार नियोजन शिविर में 61 महिलाओं का सफल ऑपरेशन परिवार नियोजन शिविर में 61 महिलाओं का सफल ऑपरेशन परि

अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अमदाबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित परिवार नियोजन शिविर में कुल 61 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर शुक्रवार और शनिवार को आयोजित किया गया था। जिसमें शुक्रवार को 30 और शनिवार को 31 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। शिविर में ऑपरेशन से पहले सभी महिलाओं का ब्लड प्रेशर, शुगर, और प्रेग्नेंसी की जांच की गई। जिन महिलाओं में कोई स्वास्थ्य समस्या पाई गई। उनका ऑपरेशन नहीं किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जय कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना और लोगों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करना था। बंध्याकरण ऑपरेशन डॉ. विकास कुमार वर्मा द्वारा किया गया। डॉ. जय कुमार ने बताया कि यह पहल परिवार नियोजन और जनसंख्या नियंत्रण में एक महत्वपूर्ण कदम है। शिविर में बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।