इंस्पायर अवार्ड के लिए छात्र 30 तक भेज सकेंगे आईिडया
कटिहार। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि इंस्पायर अवार्ड शैक्षणिक सत्र 22-23 के लिए 15 से 30 जुलाई...

कटिहार। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
इंस्पायर अवार्ड शैक्षणिक सत्र 22-23 के लिए 15 से 30 जुलाई तक विद्यार्थी अपना इनोवेशन आइडिया भेज सकेंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के स्टेट प्रोजेक्ट निदेशक असंगबा चुबा आओ ने कटिहार के डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं डीपीओ कृष्णानंद सादा को इस संबंध में निर्देश दिया है। सनद रहे कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान की ओर से विद्यार्थियों में इनोवेशन और रचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना संचालित है। इस योजना के तहत कक्षा 6 से दसवीं तक के सभी मान्यता प्राप्त सरकारी, प्राइवेट, अनुदानित स्कूल के बच्चे इसमें शामिल होंगे। हर स्कूल से कम से कम पांच प्रतिभावान छात्रों के मौलिक विचारों और उनके इनोवेशन को इंस्पायर अवार्ड के ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान की ओर से स्कूलों से प्राप्त आवेदन की समीक्षा के बाद इनोवेशन को राज्य स्तर पर प्रेषित किया जाएगा।
आइडिया पर काम के लिए दिये जायेंगे दस हजार
जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने के बाद विद्यार्थियों को आइडिया पर काम करने के लिए 10 हजार रुपये दिए जाते हैं। 2022-23 में कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन के लिए आईआईएएस एक जुलाई से शुरू कर दिया गया है। इस सत्र में राज्यस्तर से राष्ट्रीयस्तर पर आवेदन को भेजने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक बच्चों को इसमें शामिल कराएं और बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए। हर कक्षा से दो-दो आइडिया का चयन कर सभी आइडिया को एक रजिस्टर में संधारित करेंगे तथा चयनित छात्रों के आइडिया को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी बीईओ को निर्देश दिया गया है कि कि सभी स्कूल और हाई स्कूल के विज्ञान शिक्षकों के सहयोग से छात्रों के आइडिया को 15 से 30 जुलाई तक पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करेंगे, ताकि आगे की प्रक्रिया की जा सके।
