ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहाररिजल्ट को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

रिजल्ट को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

पेंडिंग रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं ने सोमवार को हंगामा किया और एमजेएम महिला कॉलेज प्रबंधन पर उदासीनता का आरोप...

रिजल्ट को लेकर छात्रों ने किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारTue, 08 Jan 2019 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

पेंडिंग रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं ने सोमवार को हंगामा किया और एमजेएम महिला कॉलेज प्रबंधन पर उदासीनता का आरोप लगाया।

मालूम हो कि पिछले दिनों युवा राजद के प्रदेश सचिव द्वारा प्राचार्य का घेराव किया गया था। जिसमें प्राचार्य द्वारा सात जनवरी तक समय दिया गया था कि सभी छात्राओं का फार्म महाविद्यालय अपने पास जमा करके खुद विश्वविद्यालय भेजेगी। जैसा कि अन्य कॉलेजों में भेजने का काम किया गया था। प्राचार्य के उदासीनता का शिकार छात्राओं को विश्वविद्यालय जाकर करने तथा सुधार करने के बावत छात्रा विश्वविद्यालय गयीं। लेकिन विश्वविद्यालय से साफ साफ यह कह कर लौटा दिया गया कि कॉलेज प्राचार्य व कॉलेज प्रशासन के द्वारा ही फार्म लिया जायेगा। छात्राओं को हुई आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानी से आक्रोशित छात्राओं ने कॉलेज परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बावत कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी करती रहीं। सूचना पर राजद युवा प्रदेश सचिव आंशु पांडेय ने कॉलेज पहंुचकर छात्राओं की समस्या सुनकर हंगामा कर रही छात्राओं को शांत कराते हुए प्राचार्य से मिलकर छात्राओं की परेशानी से अवगत कराया। मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि पार्ट वन क े वैसे छात्रा जिनका रिजल्ट पेंडिग है और प्रैक्टिकल का रिजल्ट भी पेडिंग में है का निदान नहीं किया गया तो 16 जनवरी से होने वाली पार्ट वन की परीक्षा से छात्राएं वंचित रह जायेंगी।

इस तरह ऐसे सभी छात्राओं का अतिरिक्त समय की बर्बादी से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर प्रबंधन द्वारा सभी छात्राओं की समस्या का हल नहीं निकाला गया तो पार्ट वन की परीक्षा को बाधित करेंगे। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर विश्वविद्यालय का घेराव व प्रदर्शन करने की बात कही। इस मौके पर छात्रा नेता प्रिया कुमारी, ममता कुमारी, रिंकी कुमारी, बबली कुमारी, निशा, नीतीश, शुभम, सिंटू, कंुदन सहित दर्जनों छात्राएं मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें