ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारडंडखोरा में विभिन्न मांगों को लेकर दिया गया धरना

डंडखोरा में विभिन्न मांगों को लेकर दिया गया धरना

विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मंत्री के नेतृत्व में दिया गया धरना

डंडखोरा में  विभिन्न  मांगों को लेकर दिया गया धरना
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारMon, 30 Jul 2018 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार जिले के डंडखोरा प्रखंड मुख्यालय में जन आंदोलन समिति सह शिक्षित बेरोजगार संघ के तत्वावधान में पूर्व मंत्री हिेमराज सिंह के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय डंडखोरा में धरना दिया गया।

मुख्य मांगे में पिछले साल आयी भीषण बाढ़ में मकान क्षति एवं फसल क्षति की मुआवजा की राशि अति शीघ्र देने , फसल बीमा योजना को सख्ती से लागू करने ,जीआर से वंचित परिवारों को तुरंत लाभ पहुंचाने,मनरेगा के सभी जॉब कार्डधारियों को 177 रुपए से बढ़ाकर तीन सौ प्रतिदिन करने ,सभी पेंशनधारियों को प्रतिमाह एक हजार रुपया देने, उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को चार लाख का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने, ।पंचायतों में वंचित पेंशनधारियों के लिए पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर पेंशन पासबुक बनाने , स्वयं सहायता भत्ता योजना को सख्ती से लागू करने ,सभी शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को दो हजार प्रतिमाह देने ,सभी विभागों में रिक्त पदों पर अभिलंब बहाली करने, उत्तर प्रदेश के किसानों की तरह बिहार के भी सभी ऋण धारी किसानों का एक लाख तक के सभी प्रकार के कर्ज को माफ करने, भूमिहीनों महादलित परिवारों के लोगों को 5 डिसमिल का बासगीत पर्चा देने ,डंडखोरा प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण शीघ्र कराने , सनौली --भमरेली कटिहार तथा सनौली डुमरिया जबरा कटिहार पथ का चौड़ीकरण करने आदि मांगे शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें