डिबू्गढ़-कन्याकुमारी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
डिबू्गढ़-कन्याकुमारी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन कटिहार, वरीय संवाददाता। पूर्वोत्तर...

डिबू्गढ़-कन्याकुमारी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
कटिहार, वरीय संवाददाता। पूर्वोत्तर सीमा रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रण करने के लिए नवंबर, 2022 में डिबू्रगढ़-कन्याकुमारी-डिबू्रगढ़ के बीच एक जोड़ी सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन और कटिहार-अमृतसर के बीच एक वन वे फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। कटिहार-अमृतसर फेस्टिव स्पेशल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रण करने के लिए सिंगल ट्रिप के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 05906, डिबू्रगढ़-कन्याकुमारी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़ से 1 नवंबर से 15 नवंबर, 2022 तक तीन ट्रिपों के लिए चलेगी। सुपरफास्ट ट्रेन डिबू्रगढ़़ से प्रत्येक मंगलवार को 19:25 बजे रवाना होगी और प्रत्येक शुक्रवार को 22:00 बजे के अपने गंतव्य कन्याकुमारी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05905, कन्याकुमारी-डिबू्रगढ़ साप्ताहिक स्पेशल 6 नवंबर से 20 नवंबर, 2022 तक तीन ट्रिपों के लिए चलेगी। ट्रेन कन्याकुमारी से प्रत्येक रविवार को 17:20 बजे रवाना होगी और प्रत्येक बुधवार को 20:50 बजे अपने गंतव्य डिब्रुगढ़ पहुंचेगी।
