कहीं खेत तो कहीं स्कूल में घुसा नदी का पानी
कटिहार, वरीय संवाददाता। जिले में महानंदा का छोड़कर सभी नदियों के जलस्तर में लगातार...
कटिहार, वरीय संवाददाता। जिले में महानंदा का छोड़कर सभी नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की गयी है। गंगा, कोसी, कारी-कोसी, बरंडी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। इससे कहीं खेत में तो कहीं स्कूल में पानी घुस गया है।
महानंदा छह स्थानों पर घट रही है। जबकि गोविंदपुर में स्थिर है। गंगा नदी रामायणपुर में चार सेमी, काढ़ागोला घाट में तीन सेमी की वृद्धि की है। कोसी नदी कुरसेला रेलवे ब्रिज के समीप तीन सेमी, बरंडी नदी एनएच डुमर के समीप तीन सेमी, कारी-कोसी शहर सुरक्षा चेन संख्या 389 के समीप दो सेमी की वृद्धि की है। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सियाराम पासवान ने बताया कि नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि की वजह से कई प्रखंडों में कटाव की सूचना मिल रही है।
