सड़क और फुटपाथ पर दुकानें, कहां चलें यात्री
कटिहार, कार्यालय संवाददाता। जिला मुख्यालय के चौक-चौराहों से लेकर मुख्य बाजार में सड़कों व...
कटिहार, कार्यालय संवाददाता। जिला मुख्यालय के चौक-चौराहों से लेकर मुख्य बाजार में सड़कों व फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़क किनारे अवैध कब्जा व वाहन लगाने से हर दिन जाम लग रहा है।
उधर, प्रशासन कभी-कभार कार्रवाई कर भूल जाता है। इससे अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हो जा रहे है। सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से दुकानें लगाए जाने से यह समस्या होती है कि कब कौन, कहां जाम में फंस जाये यह कहना कठिन है। जाम में कई बार स्कूल बस व एंबुलेंस भी फंस जाती हैं। रविवार को जाम में फंसे अभिषेक पांडेय, अभिजीत कुमार, मनोज यादव, सुनीता देवी ने बताया कि जब भी वे बाजार आते हैं कहीं न कहीं जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
इन जगहों पर अधिक लगता है जाम: जिला मुख्यालय के गर्ल्स हाईस्कूल रोड, एमजी रोड, शहीद चौक, न्यू मार्केट, मिरचाईबाड़ी, पानी टंकी चौक, विनोदपुर, अस्पताल रोड में हर हमेशा जाम से लोगों को जूझना पड़ता है। रविवार को भी लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ा।
