कदवा के पांच शिक्षकों से शोकॉज, वेतन भी रोका
कटिहार | निज प्रतिनिधि उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकोरना के शिक्षक महबूब आलम, कमरैली उमवि...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कटिहारFri, 17 Sep 2021 05:51 AM
ऐप पर पढ़ें
कटिहार | निज प्रतिनिधि
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकोरना के शिक्षक महबूब आलम, कमरैली उमवि के रफीक आलम, बथानखेती के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुलेमान अख्तर, भैंसबंधा उमवि के मो. मोवीन एवं प्राथमिक विद्यालय मंझेली के शिक्षक गुलाम रसूल से कदवा बीडीओ जुल्फेकार आदिल ने 15 सितम्बर 21 को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
बताया है कि 15 सितम्बर को प्रखंड बीएलओ के व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक तस्वीर शेयर किया गया है। महबूब आलम, मो रफीक आलम, मो सुलेमान अख्तर एवं मो मोवीन द्वारा यह कुकृत किया गया था। स्पष्टीकरण के स्वीकरण तक सितम्बर 2021 का वेतन भगतान अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
