ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारआंदोलन की सुगबुगाहट हुई तेज

आंदोलन की सुगबुगाहट हुई तेज

औद्योगिक शहर के नाम से जाना जाने वाला कटिहार आज राज्य व केन्द्र सरकार की उदासीनता का शिकार बन कर रह गया...

आंदोलन की सुगबुगाहट हुई तेज
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSun, 03 Dec 2017 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

औद्योगिक शहर के नाम से जाना जाने वाला कटिहार आज राज्य व केन्द्र सरकार की उदासीनता का शिकार बन कर रह गया है। कहने तो दो जूट मिल्स है लेकिन मजदूरों की हालत खास्ता है। आरबीएचएम जूट मिल्स में उत्पादन बन्द होने को लगभग दो वर्ष हो गये जबकि सन बायो मैन्यूफैक्चरिंग प्रा. लि. पुराना जूट मिल्स में भी क्षमता से कम मजदूर कार्यरत हैं।

मजदूरों की दयनीय स्थिति को देखते हुए पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रकाश महतो द्वारा श्रम कल्याण केन्द्र परिसर में आहुत बैठक में कमोवेश सभी ट्रेड यूनियन के नेता उपस्थित हुए और कटिहार की पहचान जूट मिल्स को चालू कराने और मजदूरों के बकाया मजदूरी 36 दिन और बोनस दिलवाने के लिए एकजुट प्रयास का निर्णय किया गया। समरेन्द्र कुणाल, फैज आलम मुन्ना, काशी मंडल व खगेश सिंह ने संघर्ष की रूप रेखा तय करने के पूर्व दोनों जूट मिल्स के मजदूरों व मिल क्षेत्र के सामाजिक व राजनीतिक कार्यकत्र्ताओं से सघन सम्पर्क अभियान चलाने का सुझाव दिया जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। अभियान 04 दिसम्बर सोमवार से चलाया जायेगा और अगले पांच दिनों तक गति प्रदान कर ज्यादा से ज्यादा कामगारों से सम्पर्क साधा जायेगा।

अगली बैठक 10 दिसम्बर को आहुत की गयी है जिसमें संघर्ष के कार्यक्रमों तथा अहिंसात्मक आंदोलन के विभिन्न चरणों पर विचार-विमर्श किया जायेगा। ताकि प्रदेश व केन्द्र सरकार की तंद्रा भंग की जा सके। विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेताओं ने जन-प्रतिनिधियों से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तथा महामहिम राष्ट्रपति तक किये गये पत्राचार और उस पर की गयी कार्रवाई की जानकारी बैठक में दी।

समय-समय पर जन-प्रतिनिधियों द्वारा किये गये प्रयासों से भी मजदूरों को अवगत कराया। देव कुमार झा, दिलीप मंडल, गिरीश कुमार सिंह, राकेश चौधरी, हरेन्द्र मिश्रा, पूरन महतो, मोहर्रम खान, हीरा सहनी, मो. फारूख, लालबाबू साह, अभिमन्यु सिंह, यमुना चौधरी, मोहन साह, राजेन्द्र राय, विनोद सिंह, प्रकाश सिंह, मनोज सिंह, राजेन्द्र राय, अवधेश कुमार, निक्कू तपेश आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें