ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारनाला जाम रहने से सड़क पर बहता है गंदा पानी

नाला जाम रहने से सड़क पर बहता है गंदा पानी

रविया चौक से पानी टंकी चौक तक नाला जाम रहने के कारण पानी सड़क पर आता है।

नाला जाम रहने से सड़क पर बहता है गंदा पानी
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSat, 19 Oct 2019 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

रविया चौक से पानी टंकी चौक तक नाला जाम रहने के कारण पानी सड़क पर आता है।

भाजपा किसान प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष संतोष सिंह ने नगर निगम के आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि नाला का गाद निकालना जरूरी है। हल्की सी भी बारिश हो जाने से यह ओवरफ्लो होने से नाला का पानी सड़क पर बहता है। जिसके कारण आवागमन में परेशानी होती है।

बोरा गांव की सड़क जर्जर: कदवा।

प्रखंड के भोगांव पंचायत के बोरा गांव में छोटी मस्जिद से समसूल के घर तक काफी जर्जर है।

जिसमें लोग आये दिन गिरते पड़ते रहते हैं। समाजसेवी मो. शमीम अख्तर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से शीघ्र नई सड़क बनाने की मांग की है।

रोड जर्जर रहने से लोग परेशान:कटिहार। आजमनगर प्रखंड के हरनागर पंचायत के झौआ संथाली एवं अरिहाना के बीच महानंदा बांध पर एक किमी रास्ता खराब रहने के कारण आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बाबत जिला पार्षद मो. सुभान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र मरम्मति करवाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें