Scooter Accident Injures Laborer in Hasan Ganj Market Driver Flees हसनगंज में स्कूटी की टक्कर से एक मजदूर जख्मी, स्कूटी चालक फरार, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsScooter Accident Injures Laborer in Hasan Ganj Market Driver Flees

हसनगंज में स्कूटी की टक्कर से एक मजदूर जख्मी, स्कूटी चालक फरार

हसनगंज में स्कूटी की टक्कर से एक मजदूर जख्मी, स्कूटी चालक फरार हसनगंज में स्कूटी की टक्कर से एक मजदूर जख्मी, स्कूटी चालक फरारहसनगंज में स्कूटी की टक्क

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 11 Oct 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
हसनगंज में स्कूटी की टक्कर से एक मजदूर जख्मी, स्कूटी चालक फरार

हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड स्थित हसनगंज बाजार जगरनाथपुर पंचायत भवन समीप स्कूटी की टक्कर से एक मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया। मौके पर जख्मी मजदूर को लोगों ने इलाज हेतु हसनगंज अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां घायल मजदूर का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि घटना के बाद मौके पर स्कूटी चालक फरार हो गया। जिसको लेकर कोठीटोला निवासी सूरज कुमार ने बताया कि उक्त मजदूर किसी काम से पंचायत भवन आया था और प्रांगण में लगे चापाकल में हाथ पैर धोकर बाहर आ रहा था कि इतने में एक तेज रफ्तार की स्कूटी ने टक्कर मार दिया।

जिसमें उक्त मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया। साथ ही घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर स्कूटी चालक फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों की मदद से घायल मजदूर को इलाज हेतु हसनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त मजदूर बाजार में एक समोसे मिठाई की दुकान में काम करता है जो कि किसी काम से पंचायत भवन आया हुआ था। वहीं पंचायत भवन से वापस जाने के क्रम में एक तेज रफ्तार की स्कुटी टक्कर मार फरार हो गया। मौके पर लोगों ने स्थानीय प्रशासन से तेज रफ्तार की वाहन पर कंट्रोल करने की मांग की है, ताकि लोग सुरक्षित सफर कर सके और घटना दुर्घटना से बचा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।