ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारसालमारी : नये कानूनों को ले शांतिपूर्ण तरीके से किया प्रदर्शन

सालमारी : नये कानूनों को ले शांतिपूर्ण तरीके से किया प्रदर्शन

एनआरसी व सीएए को ले विशाल जन रैली निकाली गयी। बुधवार को रैली आम्बेडकर चौक से निकलकर ढोलमारा खेल मैदान...

सालमारी : नये कानूनों को ले शांतिपूर्ण तरीके से किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारThu, 19 Dec 2019 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

एनआरसी व सीएए को ले विशाल जन रैली निकाली गयी। बुधवार को रैली आम्बेडकर चौक से निकलकर ढोलमारा खेल मैदान पहंुची।

जनरैली मेंे पूर्व चेयरमैन जाकीर हुसैन, इशरत परवीन, आप के जिलाध्यक्ष, डॉ एमआर हक, जनतंत्र क्रांति के संयोजक इंर् शाह फैसल, कदवा विधायक डॉ शकील अहमद, पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, कांग्रेसी नेता तौकीर आलम, निमौल के मुखिया आले रसूल, राजद नेता सैयद उर्फ पिंकू, राजद नेता मणिकांत यादव सहित अन्य ने मार्च में भाग लेकर इसका विरोध किया। सालमारी के खेल मैदान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत शांतिपूर्ण माहौल में विरोध प्रदर्शन सम्पन्न हुआ। सुरक्षा के दृष्टिकोण से दंडाधिकारी के रुप में सीओ शंभूनाथ राम, पुलिस निरीक्षक आजमनगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सालमारी ओपी अध्यक्ष उमेश पासवान, बलिया बेलौन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, कदवा थानाध्यक्ष राजीव झा सहित दलबल के साथ प्रतिनियुक्त थे।

पांच लाख की लागत से बनेगी पीसीसी सड़क, शिलान्यास

फलका। प्रखंड क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या बारह में पांच लाख 45 हजार आठ सौ रुपये की लागत से बननेवाली पीसीसी ढलाई निर्माण कार्य का शिलान्यास समाजसेवी अरविंद कुमार ने उद्घाट किया।

उन्होने बताया कि सात निश्चय योजना के तहत वार्ड संख्या बारह में छोटी छोटी सड़कें नहीं रहने व सड़क पर जल जमाव की समस्या से लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। अब सात निश्चय योजना के तहत पीसीसी ढलाई निर्माण कार्य होने से सहूलियत होगी। वार्ड सदस्य मो सनाउल्लाह ने बताया कि गली नाली पक्कीकरण योजना के तहत मंजूर के घर से अलाउद्दीन के घर तक पीसीसी ढलाई का निर्माण कार्य पांच लाख 45 हजार आठ सौ की लागत से होना है। इस मौके पर मो काबिल, मो शाहजमाल, सरीफा खातून, मो महजर, तंजीला खातून, मो जब्बार अली, मंजूर आलम, अब्दूल रउफ ,अब्दूल शरीफ, मो शमशेर ,मो साजिद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें