ईदगाह में मौलाना समेत रोजेदारों ने पढ़ी नमाज
दीदार ए चांद के बाद सोमवार को जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में इस्लाम धर्मावालम्बियों महिला, बच्चे एवं पुरुषों के साथ बुजूर्गों ने अपने अपने घरों में रहकर ईद की नमाज अदा...
दीदार ए चांद के बाद सोमवार को जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में इस्लाम धर्मावालम्बियों महिला, बच्चे एवं पुरुषों के साथ बुजूर्गों ने अपने अपने घरों में रहकर ईद की नमाज अदा की।
इस दौरान जिला एवं देश में वैश्विक संकट से निजात पाने की दुआ परवरदिगार से की। पहली बार सामूहिक रूप से मस्जिदों एवं ईदगाहों में नमाज अदा नहीं की गई। बल्कि लोगों ने नेकी और बदी के साथ सोशल डिस्टेंस का निर्वाह करते हुए अपने अपने घरों में ईद का नमाज अदा किया।
सनद रहे कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन रहने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। ताकि इस वैश्विक बीमारी के चैन को तोड़ा जा सके। सोमवार को लोगों ने हाथ जोड़ कर एक दूसरे का अभिवादन करते हुए ईद की बधाईयां दी। इस दौरान घर में बने सेवइयां को अपने इष्ट मित्रों के बीच खिलाकर ईद की खुशियां बांटी गयी। मुख्यालय सहित प्रखंडों के चौक चौराहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के जवान तैनात रहे।
