हादसे में बाइक सवार की मौत, एक घायल
कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोढ़ा-कटिहार मार्ग में राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिसे बाद में...
कोढ़ा। थाना क्षेत्र के कोढ़ा-कटिहार मार्ग में राष्ट्रीय राजमार्ग 81 पर खेरिया बेलाल चौक के समीप सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। गुरुवार के दिन गेड़ाबाड़ी से बाइक से जा रहा युवक जैसे ही खेरिया के आसपास पहुंचा तो कटिहार से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने सीधे टक्कर मार दिया। टक्कर में 25 वर्षीय खेरिया पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी सन्नी महतो की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सहायता से गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने दुर्घटना ग्रस्त बाइक और हाइवा को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम : घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 81 को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। बाद में पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित लोगों ने समझा बूझकर जाम को हटाया। वहीं लोगों ने बताया इस सड़क पर काफी तेज वाहन चलाए जा रहे है। इस वजह से आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।