ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारगंगा, कोसी व बरंडी नदी के जलस्तर में वृद्धि

गंगा, कोसी व बरंडी नदी के जलस्तर में वृद्धि

कटिहार | एक संवाददाता जिले से होकर गुजरने वाले महानंदा नदी के छोड़ कर

गंगा, कोसी व बरंडी नदी के जलस्तर में वृद्धि
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारWed, 23 Jun 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | एक संवाददाता

जिले से होकर गुजरने वाले महानंदा नदी के छोड़ कर शेष नदियों के जलस्तर में बढ़ने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को सबसे अधिक बरंडी नदी के जलस्तर में 55 सेमी की तथा सबसे कम गंगा नदी के जलस्तर में मनिहारी के पास नदी के डाउन स्ट्रीम में 32 सेमी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं कोसी नदी के जलस्तर में कुरसेला रेलवे ब्रिज के पास 35 सेमी की वृद्धि हुई है।

नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से पूर्व में कराएं गए नदी के किनारे कराए गए कटाव निरोध कार्य का सबसे नीचला हिसा पानी में डूब गया है लेकिन स्थिति असामान्य नहीं हुई है। अभियंताओं में चर्चा है कि यदि मानसून अपना तेवर दिखाती है और 24 घंटे में इन नदियों के जलस्तर में 50 से 60 सेमी की बढ़ोत्तरी होती है तो आगामी 24 से 48 घंटे के अंदर बरंडी, गंगा व कोसी नदी के जलस्तर चेतावनी स्तर को पार कर सकती है। हालांकि अभियंताओं का यह भी कहना है कि नदियों के जलस्तर में बढ़ने की रफ्तार धीमी हुई है। मंगलवार को फिर 24 घंटे में गंगा नदी में अधिकतम 37 सेमी तथा न्यूनतम 32 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई है।

कहां पर कितना सेमी नीचे है गंगा, कोसी व बरंडी नदी का जलस्तर: बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियता के अनुसार महानंदा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर से 2 से ढ़ाई मीटर नीचे हैं। वहीं गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर के पास चेतावनी स्तर 26.65 मीटर से 1.12मीटर, बरारी के काढ़ागोला घाट के पास 1.40मीटर, बरंडी नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर 29.69 मीटर से 67 सेमी नीचे है। वहीं कोसी नदी का जलस्तर 29.50 से 1.30मीटर नीचे हैं।

गंगा में 37 और कोसी में 35 सेमी हुई है बढ़ोतरी: पिछले 24 घंटे में गंगा, कोसी व बरंडी नदी के जलस्तर में दो से चार फीट की वृद्धि दर्ज की गई है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर मनिहारी के रामायणपुर में 25. 35 मीटर से 32 सेमी बढ़कर 25.67 मीटर पर, बरारी प्रखंड के काढ़ागोला घाट 27.36 मीटर से 37 सेमी बढ़कर 27.73 मीटर पर बढ़ना जारी है। बरंडी नदी का जलस्तर समेली प्रखंड में डूमर गांव में नेशनल हाईवे 31 के समीप 28.59 मीटर से 55सेमी बढ़कर 29.14 मीटर, तथा कोसी नदी का जलस्तर कटिहार-बरौनी रेलखंड के कुरसेला स्टेशन के पास कुरसेला रेलवे ब्रिज के समीप 28.05 मीटर से 35 सेमी से बढ़कर 28.40 मीटर पर बढ़ना जारी है।

12 घंटे के ब्रेक के बाद फिर से बढ़ने लगा है जलस्तर: महानंदा नदी का जलस्तर सोमवार की शाम छह बजे स्थिर हो गया था। जो मंगलवार की सुबह छह बजे तक स्थिर ही रहा। 12 घंटे के ब्रेक के बाद महानंदा नदी का जलस्तर मंगलवार की दोपहर बाद से बढ़ने लगा है। हालांकि नदी के अप स्ट्रीम में जलस्तर में वृद्धि व प्राणपुर में गिरावट दर्ज किया गया है। वहीं अमदाबाद प्रखंड के गोविंदपुर में नदी का जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज किया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार महानंदा नदी के जलस्तर कदवा प्रखंड के झौआ में 28.24 मीटर से दो सेमी बढ़कर 28.26मीटर पर, बहरखाल में 28.04 मीटर से एक सेमी बढ़कर 28.05मीटर पर, आजमनगर में 27.23 मीटर से दो सेमी बढ़कर 27.25 मीटर पर बढ़ना जारी है, जबकि धबौल में 26.65 मीटर पर स्थिर है। महानंदा नदी का जलस्तर कदवा प्रखंड कुर्सेल में 28.26 मीटर से दो सेमी बढ़कर 28. 28 मीट पर, प्राणपुर प्रखंड के दुर्गापुर में 26.39 मीटर से छह सेमी घटकर 26.33 मीटर पर तथा अमदाबाद प्रखंड के गोविंदपुर में 24.72 मीटर से 13 सेमी बढ़कर 24.85 मीटर पर घटना जारी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें