ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारलायंस क्लब कैबिनेट की बैठक में योजना की समीक्षा

लायंस क्लब कैबिनेट की बैठक में योजना की समीक्षा

कटिहार । बारह साल के बाद शहर के एक निजी होटल में लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322 ई की द्वितीय कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलापाल लायन डॉक्टर अमिताभ चौधरी ने की । उन्होंने बताया कि...

लायंस क्लब कैबिनेट की बैठक में योजना की समीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारMon, 25 Nov 2019 02:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार । बारह साल के बाद शहर के एक निजी होटल में लायंस क्लब इंटरनेशनल जिला 322 ई की द्वितीय कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिलापाल लायन डॉक्टर अमिताभ चौधरी ने की । उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में क्लेफ्ट लिप योजना ,पर्यावरण, जल संरक्षण, मधुमेह ,कैंसर आदि पर विभिन्न शाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। उन्होंने क्लेफ्ट लिप योजना जो कटिहार शाखा द्वारा चलाई जा रही है, की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और सभी शाखाओं को इस योजना को लागू करने को कहा। मंच पर कैबिनेट सचिव जमील बरमकी, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय अवस्थी, जीएमटी संयोजक आरके राही, पीआरओ संतोष गुप्ता ,शाखा अध्यक्ष स्वर्ण चमडिया आसीन थे। पटना, भागलपुर ,पूर्णिया, फारबिसगंज, अररिया ,रक्सौल, बेतिया, नौगछिया ,आरा आदि शाखाओं के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया । क्लेफ्ट लिप डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन अनिल चमडिया ने योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 700 में से एक बच्चा अध कटे तालु और होंठ का होता है। इस प्रकार के बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक पाए जाते हैं। ऐसे बच्चों को बोलने और सुनने में परेशानी होती है। लेकिन ऑपरेशन के बाद वे सामान्य जीवन बिताते हैं। ऑपरेशन कराने हेतु अभिभावकों का एक पैसा भी खर्च नहीं होता है ।अमेरिका की स्माइल ट्रेन संस्था और जी एम मेमोरियल प्लास्टिक हॉस्पिटल बनारस सारा खर्च वहन करते हैं। लायंस क्लब बच्चों को तलाश कर किसी नर्सिंग होम में उसका स्क्रीनिंग करा कर जीएम मेमोरियल प्लास्टिक हॉस्पिटल बनारस भेजते हैं। इस अवसर पर लायन विनोद कुमार अग्रवाल ,अरविंद पटेल, के पी गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, निरंजन कुमार साह, जेडी वाधवानी, विनोद यादव, सुबोल साहा राय ,काजल महासेठ, लक्ष्मी गुप्ता ,चारुलता पटेल, सुनील पोद्दार आदि उपस्थित थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें