ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारदियारा में बिजली आपूर्ति बहाल

दियारा में बिजली आपूर्ति बहाल

दलन पूरब पंचायत वार्ड नम्बर एक के हथिया दियारा गांव में मंगलवार से बिजली आपूर्ति शुरू की गयी। पहली बार इन क्षेत्रों में बिजली गयी है।विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने बिजली की शुरुआत की और कहा कि इस दौरान...

दियारा में बिजली आपूर्ति बहाल
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारWed, 11 Jul 2018 01:03 AM
ऐप पर पढ़ें

दलन पूरब पंचायत वार्ड नम्बर एक के हथिया दियारा गांव में मंगलवार से बिजली आपूर्ति शुरू की गयी। पहली बार इन क्षेत्रों में बिजली गयी है।विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने बिजली की शुरुआत की और कहा कि इस दौरान गांव में बिजली नहीं रहने के कारण लगातार ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। आज से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी है। उन्होंने लोगों से समय पर बिजली कनेक्शन लेने का भी अनुरोध किया। इस टोले में लगभग एक हजार आबादी निवास करती है। आज तक कभी उनको बिजली नसीब नहीं हुई थी। पंच मो. अफन्न अली ने कहा कि विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के अथक प्रयास और लगन के कारण आज से हथिया दियारा दलन पूरब में बिजली चालू हुई है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर मुखिया मो. नईमूल हक, दिनेश मोहन ठाकुर, सिकंदर महलदार, अरविंद सदा, मिठू तिवारी, मो. आजाद अली, मो. जफर अली आदि एमएलसी को इसके लिए साधुवाद दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें