ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारभीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से जिलेवासी हो रहे हैं परेशान

भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से जिलेवासी हो रहे हैं परेशान

विगत सप्ताह से उमस भरी गर्मी तथा लगातार चिलचिलाती धूप जारी रहने के कारण खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल हो गया...

भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से जिलेवासी हो रहे हैं परेशान
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारWed, 07 Aug 2019 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

विगत सप्ताह से उमस भरी गर्मी तथा लगातार चिलचिलाती धूप जारी रहने के कारण खासकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

पानी घटने के बाद तेज धूप व भीषण गर्मी का भी सूख रहे कीचड़ से सड़ान्ध उत्पन्न होने लगा है।

जिससे कई संक्रामंक बीमारी फैलने की संभावना प्रबल होने लगी है। बताते चले जब तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ का असर जारी रहा तब तक आपदा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही थी। पानी हटने के बाद लोगों ने अपने अपने घरों में शरण ले ली है। लेकिन संभावित बीमारियों के फैलने के डर से अभी भी लोग सशंकित नजर आ रहे हैं। बाढ़ के कारण जहां किसानों को लगभग बीस हजार हेक्टेयर में लगी धान की फसल बर्बाद हो गया। वहीं आने वाले समय के लिए किसानों द्वारा खेती करना भी एक जटिल समस्या बन सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें