ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारप्रतिनियुक्ति रद्द के बाद किये गये भुगतान पर सीएस गंभीर, सीएचसी प्रभारी प्राणपुर से मांगा जवाब

प्रतिनियुक्ति रद्द के बाद किये गये भुगतान पर सीएस गंभीर, सीएचसी प्रभारी प्राणपुर से मांगा जवाब

कटिहार। निज प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार चौधरी, पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा 9 नवम्बर...

प्रतिनियुक्ति रद्द के बाद किये गये भुगतान पर सीएस गंभीर, सीएचसी प्रभारी प्राणपुर से मांगा जवाब
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कटिहारMon, 13 Dec 2021 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार। निज प्रतिनिधि

डॉ मनोज कुमार चौधरी, पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा 9 नवम्बर या उसके बाद किये गये भुगतान के बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सीएचसी प्राणपुर डॉ अभिनंदन कुमार से सीएस डॉ डीएन पांडेय ने जवाब मांगा है। डॉ अभिनंदन द्वारा 1 दिसम्बर 21 के दिये गये पत्र के आलोक में डॉ चौधरी द्वारा 15 नवम्बर को मो फिरदौस को 1300, सपन सहनी को 3550, अभिषेक ट्रेनिंग को 40260, सुरेश कुमार जयजनी को 3350 एवं विष्णु इंटरप्राईजेज को 98274 कुल एक लाख छियालीस हजार सात सौ चौतींस रुपये प्रतिनियुक्ति रद्द के लिए जारी पत्र के बाद भुगतान करने का आदेश दिया गया है। मालूम हो कि आरडीडी पूर्णिया स्वास्थ्य सेवाएं डॉ बीके सिंह के जारी निर्देश के आलोक में पांच नवम्बर को प्रतिनियुक्ति रद्द करने के लिए सीएस द्वारा पत्र जारी किया गया था। 9 नवम्बर तक हर हाल में मूल स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रभार ग्रहण करने के लिए आदेश जारी किया गया था। पत्र जारी के बाद पदभार ग्रहण के बाद एक चिकित्सक द्वारा दो दो जगहों पर निकासी व्ययन को लेकर वित्तीय अनियमितता को लेकर प्रबल संभावना को देखते हुए एक दूसरे चिकित्सक पर पल्ला झाड़ लिये जाने से प्रश्न खड़ा हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें