ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहार हटाया गया अवैध कब्जा

हटाया गया अवैध कब्जा

कटिहार ।फलका प्रखंड क्षेत्र के भरसिया ग्राम में अंचल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण सड़क को शांतिपूर्ण वातावरण में अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सड़क को और लंबा करने के उद्देश्य से विकास से प्रभावित होकर चार...

 हटाया गया अवैध कब्जा
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारWed, 19 Feb 2020 03:43 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार ।फलका प्रखंड क्षेत्र के भरसिया ग्राम में अंचल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण सड़क को शांतिपूर्ण वातावरण में अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सड़क को और लंबा करने के उद्देश्य से विकास से प्रभावित होकर चार लोगों ने करीब दो डिसमिल जमीन स्वेच्छा से दान कर दिया। भूमि दान करने वालों में देवन मुनि , महेश्वर मुनि , अवधेश मुनि ,जगदेव मुनि शामिल है। जानकारी के मुताबिक भरसिया वार्ड नंबर सात में कुछ लोगों ने सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण कर रखा था। जिससे आम लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयां हो रही थी, तब जाकर ग्रामीणों ने अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की और अंचल प्रशासन द्वारा तत्परता के साथ कब्जे वाली भूमि को खाली कराया। वहीं सड़क को और आगे लंबा ले जाने हेतु उप मुखिया फसी अहमद एव राजस्व पदाधिकारी आरिफ हुसैन उप मुखिया फसी अहमद, पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद तफसील, वार्ड सदस्य संगीता देवी, के प्रयास से वार्ड के लोगों ने विकास की अहमियत को समझते हुए राजी खुशी से करीब दो डिसमिल जमीन सड़क बनाने हेतु दे दिया। उप मुखिया फसी अहमद ने बताया कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत कृष्ण महलदार के घर सें आंगनबाड़ी केन्द्र तक लाखों रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें