Relief for Katihar Residents Rain Forecast for Next Three Days जिले में 3 दिन तक झमाझम बारिश के आसार, मौसम हुआ मेहरबान, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsRelief for Katihar Residents Rain Forecast for Next Three Days

जिले में 3 दिन तक झमाझम बारिश के आसार, मौसम हुआ मेहरबान

जिले में 3 दिन तक झमाझम बारिश के आसार, मौसम हुआ मेहरबान जिले में 3 दिन तक झमाझम बारिश के आसार, मौसम हुआ मेहरबान जिले में 3 दिन तक झमाझम बारिश के आसार,

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 24 June 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
जिले में 3 दिन तक झमाझम बारिश के आसार, मौसम हुआ मेहरबान

कटिहार, वरीय संवाददाता लू और उमस से जूझ रहे कटिहारवासियों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, जिले में अगले तीन दिनों तक रुक-रुक कर झमाझम बारिश होने की संभावना है। आसमान में 80 से 90 प्रतिशत तक बादल छाए रहेंगे और औसतन 21 मिमी बारिश रिकॉर्ड हो सकती है। इससे न सिर्फ मौसम सुहावना बना रहेगा, बल्कि खरीफ फसलों की तैयारी में जुटे किसानों को भी संजीवनी मिलेगी। सामवार को करीब छह बजे शहर में हुई बूंदाबांदी ने इसका शुरुआत किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को आसमान में करीब 90 फीसदी बादल छाए रहे और देर रात तक जिले के कई प्रखंडों में 20 एमएम तक बारिश की संभावना है।

साथ ही 7 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चल रही है, जो बारिश के अनुकूल वातावरण बना रही है। रात के तापमान में होगी हल्की गिरावट उन्होंने बताया कि आगामी 24 घंटे में दिन एवं रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। सोमवार को जिले में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम की यह नरमी किसानों के लिए राहत लेकर आई है। खासकर वे किसान जो धान की नर्सरी तैयार कर चुके हैं या बुआई की तैयारी में लगे हैं, उनके लिए यह बारिश वरदान साबित हो सकती है। बारिश से जहां खेतों को नमी मिलेगी, वहीं शहरवासियों को भी गर्मी और उमस से राहत मिलती दिख रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बदलते मौसम का स्वागत किया है। हालांकि प्रशासन को जलजमाव और बिजली व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि आम जनजीवन पर असर न पड़े। अब सक्रिय हो रहा है मानसून बारिश का यह दौर भले ही आम लोगों के लिए राहतभरा हो, लेकिन यह एक संकेत भी है- मानसून अब सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना को देखते हुए सतर्क रहें और छाता या रेनकोट साथ लेकर निकलें। अब उम्मीद की जा रही है कि यह बारिश ना सिर्फ मौसम को ठंडक80 देगी, बल्कि खेती को भी गति देगी। कटिहार के आसमान से बरसती बूंदें अब उम्मीदें भी बो रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।