ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहाररामनवमी: मंदिर का पट बंद, भक्तिपाठ जारी

रामनवमी: मंदिर का पट बंद, भक्तिपाठ जारी

कोरोना वायरस का संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। मंदिंरों का पट बंद...

रामनवमी: मंदिर का पट बंद, भक्तिपाठ जारी
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारWed, 01 Apr 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस का संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। मंदिंरों का पट बंद है।

दुर्गा मंदिर हो या हनुमान मंदिर सभी का पट पर ताला लगा हुआ है । बड़ा बाजार स्थित शिवमंदिर चौक के पास स्थित राम सीता और हनुमान मंदिर का मुख्य द्वारा यानि पट भी बंद हैं लेकिन इसके अंदर रामायण पाठ एक राम भक्त द्वारा निरंतर चौबीस घंटे किया जा रहा है। मंदिर समिति के सदस्य शंभु अग्रवाल ने बताया कि इस मंदिर में सबसे पहले संत मुनी बाबा द्वारा पहली बार 15 दिसंबर 1982 को रामायण पाठ की शुरूआत की थी। इसके बाद इस मंदिर में चौबीस घंटे किसी न किसी एक भक्त द्वारा रामायण पाठ किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर में देश व विदेश के लोग पूर्व में रामायण पाठ के लिए आते रहे हैं। वर्तमान समय में आगामी चौदह माह तक पाठ के लिए बुकिंग किया जा चुका है। भक्त का पाठ के लिए बुकिंग कराते समय ग्यारह सौ रुपये मंदिर कोष में अदा करते हैं।

मंदिर परिसर में पिछले तीस वर्षों से निरंतर पूजा अर्चना कर रही जया देवी ने कहा कि नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश महतो के पिता ने इस मंदिर में पूजा पाठ की शुरूआत की थी। इसके बाद से निरंतर भक्त पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। मंदिर के पूजारी संजय पाठक, सन्यासी बाबाद, अमर झा आदि ने बताया कि इस भगवान राम और भक्त हनुमान की पूजा अर्चना इस बार कोरोना को भाग देगी। उन्होंने कहा कि भगवान ही इस कोरोना से पार लगाएंगे। विश्व हिंदु परिषद के विभाग संयोजक पवन कुमार ने कहा कि लॉकडाउन रहने के कारण इस बार रामनवमी में जुलूस नहीं निकाली जाएगी। केवल राम का पताका शिव मंदिर चौक से शहीद चौक तक रास्ते में लगाया जायेगा। इसकी तैयारी चल रही है। लॉकडाउन के नियमों का पालन हर हाल में किया जायेगा ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें