Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsRailway DCM Inspects Cleanliness Standards on New Jalpaiguri and Rajdhani Express
राजधानी एक्सप्रेस में स्वच्छता की हाल का डीसीएम ने लिया जायजा

राजधानी एक्सप्रेस में स्वच्छता की हाल का डीसीएम ने लिया जायजा

संक्षेप: राजधानी एक्सप्रेस में स्वच्छता की हाल का डीसीएम ने लिया जायजा राजधानी एक्सप्रेस में स्वच्छता की हाल का डीसीएम ने लिया जायजाराजधानी एक्सप्रेस में स्वच्

Sat, 27 Sep 2025 04:50 AMNewswrap हिन्दुस्तान, कटिहार
share Share
Follow Us on

कटिहार, एक संवाददाता। शुक्रवार को कटिहार रेल मंडल के डीसीएम संगीता मीणा ने न्यू जलपाईगुड़ी तथा राजधानी एक्सप्रेस में स्वच्छता भौतिक स्थिति का जायजा लिया ।मौके पर उन्होंने कैटरिंग में काम कर रहे संबंधित एजेंसी के कर्मचारी द्वारा अपनाए गए स्वच्छता के नियमों की स्थिति से अवगत हुए कटिहार रेल मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक संगीता मीणा ने पाया कि कैटरिंग में कार्यरत कुछ कुर्मी स्वच्छता के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं ।कुछ लोगों इमो का पालन पालन करते हुए दिखे ।राजधानी एक्सप्रेस के दो कोच के बीच कचरा रखा देख डीसीएम ने संबंधित कोच के सफाई कर्मी को कोच के बीच कचरा नहीं रखने की हिदायत दी तथा कहा कि डस्टबिन के अंदर ही कचरा को रखें ।

डीसीएम ने राजधानी एक्सप्रेस के विभिन्न कोचों में स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया और यात्रियों से भी पूछताछ की । वहीं उन्होंने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर कैटरिंग के कर्मियों के द्वारा अपनाए गए स्वच्छता नियमों का भी जायजा लिया । उन्होंने कहा कि खाना परोसने के समय हैंड ग्लव्स का इस्तेमाल करने ,तथा स्वच्छता के जो भी नियम रेलवे के द्वारा जारी किया गया उसे अपनाना बहुत ही जरूरी है । ऐसा करते हुए नहीं पाए गए तो संबंधित कैटरिंग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।