ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारलॉकडाउन में छूट के बाद भी चालू नहीं हो पाया रैक प्वाइंट

लॉकडाउन में छूट के बाद भी चालू नहीं हो पाया रैक प्वाइंट

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक विस्तारित की गयी...

लॉकडाउन में छूट के बाद भी चालू नहीं हो पाया  रैक प्वाइंट
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारMon, 27 Apr 2020 01:16 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक विस्तारित की गयी है।

विगत बीस अप्रैल से लॉकडाउन में छूट दिये जाने के बाद भी जिले के कुरसेला एवं सेमापुर रेलवे माल गोदाम के समीप बनाये गये रैक प्वाइंट चालू नहीं होने से जिले के किसानों को उत्पादित मक्का का फसल बेचने में परेशानी हो रही है। रैक प्वाइंटस से मक्का का लदान शुरू होने में हो रहे विलम्ब के कारण पन्द्रह सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से भी मक्का की खरीदारी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण किसानों को औने पौने भाव में बेचने की विवशता बन गयी है। इस बावत जिले के कुरसेला, बरारी, समेली फलका, गेड़ाबाड़ी, मनसाही, प्राणपुर, हसनगंज, डंडखोरा सहित अन्य प्रखंडों के किसानों में से राजेश कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, मो सत्तार सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि केले की खेती के बाद उन्होंने नगदी खेती के रुप में मक्का की खेती का चयन किया था। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लगाये गये लॉकडाउन के कारण एक तो एक माह उन्हें घर में बैठना पड़ा।

मजदूरों नही मिलने से फसल कटनी प्रभावित हो गयी और बाद में रही सही कसर भी आंधी के साथ बारिश ने पूरी कर दी। इस बावत मक्का का व्यवसाय करनेवाले व्यापारियों में कुरसेला के दिलीप साह, रवि कुमार सिंह, रवि शंकर मंडल, संतोष मंडल, राजेश कुमार सिंह सहित दर्जनों व्यापारियों ने कहा जब तक बाहरी व्यापारी जिले में आगमन नहीं होता और रैक प्वाइंट से मक्का का लदान शुरू नहीं होगा तब तक मक्का क्रय करने में वे लोग किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठायेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें