
अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया विजेता और डीएस कॉलेज उपविजेता बना
संक्षेप: अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया विजेता और डीएस कॉलेज उपविजेता बना अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में पूर्णिया
कटिहार, निज संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन डीएस कॉलेज कटिहार में किया गया था। 25 जुलाई को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन प्रभारी प्राध्यापक प्रोफेसर एस के उपाध्याय और संचालन क्रीडा पदाधिकारी डॉ स्वामी नंदन ने किया। प्रतियोगिता में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया विजेता और डीएस कॉलेज कटिहार उप विजेता बना। डॉ स्वामी नंदन ने बताया कि प्रतियोगिता में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया ,पूर्णिया महिला कॉलेज, अररिया कॉलेज अररिया, मुंशीलाल आर्य कॉलेज कसवा ,डीएस कॉलेज कटिहार, के बी झा कॉलेज और एम जे एम महिला कॉलेज कटिहार के खिलाड़ियों ने भाग लिया। रेफरी की भूमिका में आसियंत विश्वास और अंपायर सुजीत कुमार साह, रूपक कुमार और हर्ष आनंद थे।
के बी झा कॉलेज के पीटीआई पशुपति झा ने प्रतियोगिता के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई। लड़कों के एकल में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के शानीफ रजा ने प्रथम और अररिया कॉलेज अररिया के आलोक कुमार ने द्वितीय तथा लड़कियों के एकल में पूर्णिया महिला कॉलेज कि शिवानी कुमारी ने प्रथम और अररिया कॉलेज अररिया की निधि प्रिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लड़कों के डबल में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के शानिफ और सत्यम ने प्रथम और डीएस कॉलेज के देव और विशाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स डबल में डीएस कॉलेज की प्रीति और स्मृति ने प्रथम तथा एमजेएम महिला कॉलेज की साक्षी और कल्याणी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर डॉ विलास कुमार झा,डॉ मदन कुमार झा, डॉ अनवर हुसैन, कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष शंभू कुमार यादव, अनिल यादव, प्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




