Public Hearing Held for Land Disputes Resolution in Ahmedabad अमदाबाद में सात मामलों की हुई सुनवाई, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPublic Hearing Held for Land Disputes Resolution in Ahmedabad

अमदाबाद में सात मामलों की हुई सुनवाई

अमदाबाद में सात मामलों की हुई सुनवाई अमदाबाद में सात मामलों की हुई सुनवाई अमदाबाद में सात मामलों की हुई सुनवाई अमदाबाद में सात मामलों की हुई सुनवाई अम

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 29 Dec 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on
अमदाबाद में सात मामलों की हुई सुनवाई

अमदाबाद, संवाद सूत्र थाना प्रांगण में भूमि विवाद के निष्पादन के लिए शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। प्रशिक्षु अंचल पदाधिकारी नैमिष कुमार एवं राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार के नेतृत्व में मामलों की सुनवाई की गई। जनता दरबार में पूर्व से चार आवेदन लंबित थी। वहीं प्रशिक्षु अंचल पदाधिकारी नैमिष कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस शनिवार को तीन नया आवेदन प्राप्त हुआ है। पूर्व के चार मामले लंबित था। इस शनिवार कुल सात आवेदन में तीन आवेदन को दोनों पक्षों के सहमति से निष्पादन किया गया। जबकि चार मामले को लेकर थाना परिसर में उपस्थित फरियादियों को अगले शनिवार को उपस्थित रहने को कहा गया। आयोजित बैठक में राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार, अंचल अधिकारी स्नेहा कुमारी,एस आई रुद्रदेव ठाकुर,एस आई इंद्रमणि महतो, डाटा ऑपरेटर सरफराज साहित्य दर्जनों फरियादी मौजूद थे।

हैं। इस शनिवार कुल चार आवेदन पड़े जिसमें आन द स्पॉट तीन आवेदनों का निष्पादन किया गया। एक आवेदन का निष्पादन अगले शनिवार को किया जाएगा। मौके पर थाना अध्यक्ष आलोक राय सहित परिक्षेत्र से आए फरियादी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।