Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsProtests Erupt Over Transport Department s Vehicle Checks in Pranpur
चालान काटे जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने 4.30 घंटा तक एनएच जाम

चालान काटे जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने 4.30 घंटा तक एनएच जाम

संक्षेप: चालान काटे जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने 4.30 घंटा तक एनएच जाम चालान काटे जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने 4.30 घंटा तक एनएच जामचालान काटे जाने

Sun, 3 Aug 2025 03:24 AMNewswrap हिन्दुस्तान, कटिहार
share Share
Follow Us on

प्राणपुर, संवाद सूत्र कटिहार-प्राणपुर एनएच 81 सड़क पर बुधनगर के समीप परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा निजी वाहन से आकर चालान काटे जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सुबह पांच बजे से 9 बजे तक करीब चार घंटे तक सड़क जाम रखा l सूचना मिलते ही जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने डीटीओ के विरोध में नारेबाजी की। उग्र भीड़ की स्थिति को देखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि गलती हुई है l उन्होंने विभागीय पदाधिकारी शशिकांत को फटकार लगायी l डीटीओ ने निजी वाहन से विभागीय अधिकारियों द्वारा चेकिंग पर आने को लेकर फटकार लगायी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों से कहा कि इस प्राइवेट गाड़ी का किसी तरह का कागजात नहीं होने के कारण छह हजार रुपया का चलान काटा जा रहा है तथा वाहन को प्राणपुर थाना के सुपुर्द कर दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवहन विभाग के कर्मी द्वारा प्राइवेट गाड़ी लेकर बुधनगर में वाहनों का जांच करने चार बजे सुबह पहुंच गए। जिसमे एक ट्रक ड्राइवर जांच के डर से अपने वाहन को तेजी से भागने के चक्कर में रोड के बगल में अवस्थित घर तक पहुंच गया। अगर ट्रक घर में प्रवेश कर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई है। जिस वाहन को लेकर जांच कर्मी पहुंचे थे उस वाहन में पथ निर्माण विभाग का बोर्ड लगा हुआ था। उस वाहन का किसी तरह का कागजात नहीं रहने पर छह हजार का चालान काटा गया तथा गाड़ी को प्राणपुर थाना में जप्त किया गया। ग्रामीण लड्डू सिंह, भाकपा माले नेता पप्पू कुमार, संजय मंडल, अजय मंडल सहित दर्जनों ने कहा कि जिला परिवहन एवं पुलिस का वाहन भी जांच किया जाए। बिना कागजात का वाहन चलता है। सिर्फ पब्लिक का ही वाहन को जांच क्यों किया जा रहा है। जोर जबरदस्ती वाहनों से चालान काटे जाने को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बेवजह लोगों को परेशान किया जा रहा है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग के कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि बरसात का समय है। दौड़ाकर या खदेड़ कर किसी भी वाहन का चलान नहीं काटना है। मोबाइल से वाहन का फोटो ले लीजिए।