ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारसड़क पर कटाव के कारण परेशानी

सड़क पर कटाव के कारण परेशानी

कटिहार ।फलका प्रखंड क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत के गोपालपट्टी चौक से बबुरबन्ना जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क पर बारिश के कारण गोपालपट्टी घाट पोखर के निकट काफी कटाव हो गया है। सड़क में...

सड़क पर कटाव के कारण परेशानी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कटिहारThu, 23 Jul 2020 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार ।फलका प्रखंड क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत के गोपालपट्टी चौक से बबुरबन्ना जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क सड़क पर बारिश के कारण गोपालपट्टी घाट पोखर के निकट काफी कटाव हो गया है। सड़क में कटाव हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण राजु शर्मा, उपेंद्र मंडल, अनिल पासवान, राकेश मंडल आदि ने बताया कि पिछले 15 दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण पोखर के निकट सड़क टूट जाने से आवागमन बाधित हुआ है। बाइक तो किसी तरह से निकल जाता है , चार चक्का व बड़ी वाहन को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पूर्णिया जिले को भी जोड़ती है इसलिए इस सड़क से होकर छोटी व बड़ी वाहन धमदाहा, भवानीपुर आते जाते हैं। सड़क पर कटाव हो जाने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े