Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPrime Minister s TB-Free India Campaign Celebrates Third Anniversary with Nutrition Support for TB Patients

20 टीबी मरीज सहित 103 मरीजों को दिया गया फूड बास्केट

निश्चय मित्र योजना का बनाया गया तृतीय वर्षगांठ निश्चय मित्र योजना का बनाया गया तृतीय वर्षगांठ निश्चय मित्र योजना का बनाया गया तृतीय वर्षगांठ निश्चय मि

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 10 Sep 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
20 टीबी मरीज सहित 103 मरीजों को दिया गया फूड बास्केट

कटिहार, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निश्चय मित्र योजना का तृतीय वर्षगांठ मनाया गया। मौके पर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निश्चय मित्र दिवस का आयोजन किया गया। निक्षय मित्र , ब्रदर्स हेल्पिंग हैंड,5 मरीज, डॉ अर्पणा कुमारी झा, 5 मरीज को मो. मजहर 2 मरीज को तथा डॉ आभा कुमारी 2 मरीज गोद लिया गया। मौके पर सदर अस्पताल द्वारा कुल 20 टीबी मरीजों को एवम् सभी स्वास्थ्य केंद्रों से कुल 103 टीबी मरीजों को 81 निक्षय मित्र ने आज फूड बास्केट दिया। निक्षय मित्र डॉ अर्पणा कुमारी झा ने कहा कि टी बी रोगियों को पोषण की आवश्यकता होती है।

सही पोषण से ही टीबी मरीजों को ठीक किया जा सकता है है।मो अकरम खान ब्रदर हेल्पिंग हैंड ने कहा कि टीबी का मरीज टीबी के बीमारी के द्वरान अपना काम रोजगार करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। इसीलिए सभी सामाजिक व्यक्ति को टीबी मरीजों को पोषण उपलब्ध करवाने के लिए आगे आना चाहिए ताकि समुचित पोषण से टीबी को अपने समाज से खत्म किया जा सके। उन्होंने ने कहा की जब तक उनका इलाज चलेगा तबतक वो उन्हें राशन देंगी। मौके पर जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अशरफ रिज़वी ने निक्षय पोषण योजना एवं निक्षय मित्र के बारे बताया गया। सभी निक्षय मित्र समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और गहरी संवेदना का परिचय देते हुए एक मिशाल कायम किया है। प्रति अपनी जिम्मेदारी और भागीदारी को सुनिश्चित करने वाले सभी निश्चय मित्र ने समाज को एक प्रेरणा देने का काम किया है। मौके पर कमलेश कुमार साहु ने कहा कि हम समाज के सभी वर्ग को आगे आ कर टीबी मरीज को सहायता करना चाहिए। संजय कुमार, चंदा रानी, प्रकाश चौधरी, मो आजाद,नीरज सिंह, मनीष कुमार, राजा विक्रम, गौतम ठाकुर, भोला शाह मुख्य रूप से मौजूद थे।