कटिहार : हरी सब्जियों के मूल्य में गिरावट से लोगों को राहत
कटिहार में हरी सब्जियों की कीमतों में गिरावट से उपभोक्ता खुश हैं, लेकिन किसान चिंतित हैं। मजदूरी और वाहन भाड़े की समस्या ने उनकी स्थिति को और बिगाड़ दिया है। आलू की मांग में कमी आई है और सब्जियों की...

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों के बाजारों हरी सब्जियों की कीमत में काफी गिरावट से जहां उपभोक्ता बल्ले-बल्ले हैं। वहीं सब्जी उत्पादक किसानों का पूंजी भी नहीं निकलने की स्थिति बन गई है। सब्जी काटने के लिए मजदूरों को दी जानेवाली मजदूरी भी नहीं निकल पा रहा है। वाहन भाड़ा के लिए किसान परेशान दिख रहे हैं। इन दिनों उपभोक्ता सौ रुपये में एक झोला हरी सब्जी लेकर घर आ रहे हैं। वहीं आलू की खपत कम हो गई है। खुदरा बाजार में 10 रुपये प्रति किलो फूल गोभी व पत्ता गोभी मिल रही है। जबकि किसान से 500 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदार नहीं मिल रहा है। यही स्थिति मूली, बैंगन व सीम की हो गई है। पिछले माह हरी सब्जियों के मूल्य में तेजी से इजाफा होने के कारण रसोई घर का बजट बिगड़ गया था। इस बाबत प्रोफेसर कॉलोनी की कुमारी सीमा, साहेबपाड़ा की विजेता कुमारी एवं रेलवे कॉलोनी की प्रतिभा कुमारी ने बताया कि हरी सब्जी सस्ता होने के कारण आलू की खपत कम कर दिया गया है। अभी दोनो शाम हरी सब्जियां ही बनायी जा रही है। किसानों ने बयां किया दर्द: इस बाबत हरी सब्जी की खेती करनेवाले किसान मो.इकराम, मो. यूनूस, विन्देश्वरी जायसवाल, अरुण साह, रामदेव मंडल ने बताया कि फूल गोभी का बीज 50 ग्राम का 400 रुपये में खरीदकर उसका बिचड़ा तैयार कर खेतों में लगाया। उन्होंने बताया कि 50 ग्राम बीज तीन कट्ठा में लगता है। इसी तरह मूली बीज पांच सौ रुपये प्रति किलो की दर से खरीदकर लगाया। अभी पांच रुपये किलों में कोई लेवाल नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।