ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारप्राणपुर: 27 किलोमीटर जाने वाली सड़क जर्जर

प्राणपुर: 27 किलोमीटर जाने वाली सड़क जर्जर

27 किलोमीटर तक महानंदा तटबंध की सड़क झौआ दायां तटबंध से लाभा जर्जर होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। दुर्गापुर घाट से दतरंगा तक सड़क राहगीरों के लिए जानलेवा बन गया...

प्राणपुर: 27 किलोमीटर जाने वाली सड़क जर्जर
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारWed, 08 Jul 2020 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

27 किलोमीटर तक महानंदा तटबंध की सड़क झौआ दायां तटबंध से लाभा जर्जर होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। दुर्गापुर घाट से दतरंगा तक सड़क राहगीरों के लिए जानलेवा बन गया है।

दो वर्षों से काठघर पंचायत के मुखिया मनोज साह ,मुखिया प्रमोद सिंह, मो साउद आलम द्वारा पंचायत समिति की बैठक में कई बार मुद्दा उठा चुके हैं। लेकिन मामला जस का तस है। आज तक तटबंध सड़क की मरम्मती नहीं हुई है। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बीडीओ सरोज कुमार एवं सीओ विनय कुमार ने बताया कि तटबंध की सड़क जर्जर ही नहीं आवागमन विहीन बना हुआ है। पंचायत समिति की बैठक में लिये गये प्रस्ताव की प्रति जिला को भेजी गयी है। विभागीय अभियंता चन्द्रशेखर कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार गढ्ढेनूमा तटबंध की सड़क व रेनकट में बालू से बोरा दिया जाता है। लेकिन ट्रैक्टर के आवागमन से एक सप्ताह में ही मरम्मती कार्य ध्वस्त हो जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें