आजमनगर में 42 हजार की किया फाइन
आजमनगर में पुलिस ने छमना चौक के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है और वे कागजात लेकर निकलने लगे हैं। हेलमेट, प्रदूषण और इंश्योरेंस की जांच की गई। 42 हजार से...

आजमनगर, एक संवाददाता आजमनगर वाया शीतल मनी गायघट्टा सड़क पर छमना चौक के निकट आजमनगर थाने की पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस वाहन चेकिंग अभियान से क्षेत्र में वाहन चालकों के बीच हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अब वाहन चालक घर से निकलते वक्त गाड़ी के सभी कागजात लेकर घर से निकलने लगे हैं। इस दौरान वाहन चालक से हेलमेट, प्रदूषण, इंश्योरेंस गाड़ी का कागजात की जांच की गई। जिन वाहन चालक के पास यह सभी मौजूद नहीं पाया गया। उनसे सरकारी प्रावधान के तहत जुर्माना वसूला गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष राजवीर साहू ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के तहत 42 हजार से अधिक जुर्माना की राशि वसूली की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।