कटिहार : 13 लीटर विदेशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
प्राणपुर में थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाईक सवार दो व्यक्तियों से 13 लीटर 500 मिली लीटर विदेशी शराब जप्त की। दोनों आरोपी, सुजन हेंब्रम और विष्णु सोरेन, कटिहार की ओर जा रहे थे। पुलिस ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 28 Dec 2024 01:20 AM

प्राणपुर, एक संवाददाता। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाईक के साथ दो व्यक्ति को 13 लीटर 500 मिली लीटर विदेशी शराब जप्त किया।थाना अध्यक्ष रंजीत महतो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल की ओर से दो व्यक्ति ब्लू रंग के बाइक लेकर बिसाढ़े गांव होते हुए प्राणपुर थाना गेट होकर कटिहार की ओर जा रहा है। पुलिस ने रोककर जांच पता किया गया तो बाइक पर सवार सुजन हेंब्रम एवं विष्णु सोरेन दोनों साकिन शीतलपुर के हाथ में थैला की जांच की गई तो शराब बरामद हुआ। दोनों व्यक्ति को जेल भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।