दवा दुकान में लूटपाट में पुलिस की छापेमारी
नगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड स्थित एक दवा दुकान में हुई लूटपाट की तफ्तीश पुलिस ने शुरू कर दिया...

नगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड स्थित एक दवा दुकान में हुई लूटपाट की तफ्तीश पुलिस ने शुरू कर दिया है।
घटना में शामिल बदमाशों की पहचान के लिए घटना स्थल के अलावा विनोदपुर, महिला कॉलेज रोड, शिवमंदिर चौक, ग्रीनशॉप पाड़ा, अरगड़ा चौक, दौलतराम पुर चौक के आसपास कार्यरत निजी व सरकारी सीसीटीवी कैमरा का फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने बताया कि लूटकांड का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना के अनुसंधान के प्रथम चरण में पता चला कि लूटपाट की घटना सही है। लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश एक बाइक से पहुंचे थे। बदमाशों ने 7:30 बजे घटना को अंजाम दिया था लेकिन दुकानदार द्वारा घटना की जानकारी करीब 9 बजे दिया गया। उन्होंने कहा कि दुकान के आंतरिक हिस्सों में लगाए गए सीसीटी कैमरा को आठ बजे बाद बंद कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि घटना कमें शामिल बदमाशों का जल्द ही शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लूटकी घटना के बाद व्यवसासियों में भय
मालूम हो कि बुधवार की रात में कालीबाड़ी स्थित एक दवा दुकान के अंदर घुस कर दुकान के गल्ला से पिस्टल के बल पर पच्चासी हजार रुपये लूटकर दो बदमाश फरार हो गये थे। इधर घटना के बाद से दवा व्यवससियो में हड़कंप मचा हुआ है। डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव वीरेंद्र कुमार उपाध्याय ने एसपी विकास कुमार ने घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कह कि घटना के बाद से दवा दुकानदार दहशत में है। रात के समय दुकान खोलने से कतराने लगे हैं। उन्होंने दवा दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की चौकसी शहर के गली-मोहल्ला और मुख्य सड़कों पर बढ़ाने की मांग की है।
