ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारमनिहारी के दियारा इलाकों में पुलिस बढायी चौकसी

मनिहारी के दियारा इलाकों में पुलिस बढायी चौकसी

कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल के दियारा मे अपराधियों की चहल कदमी पर पुलिस ने दियारा मे गश्ती बढ़ा दिया है।थाना अध्यक्ष के नेतृत्व मे पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल ने नाव से बैजनाथपुर तथा कमालपुर...

मनिहारी  के दियारा  इलाकों  में पुलिस  बढायी चौकसी
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारFri, 16 Nov 2018 04:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल के दियारा मे अपराधियों की चहल कदमी पर पुलिस ने दियारा मे गश्ती बढ़ा दिया है।थाना अध्यक्ष के नेतृत्व मे पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल ने नाव से बैजनाथपुर तथा कमालपुर दियारा मे गश्ती किया।थाना अध्यक्ष ने बताया कि सुचना मिली थी कि दियारा मे कुछ अपराधिक गिरोह प्रवेश किया है।इसी सुचना पर इन दोनों दियारा क्षेत्र मे गश्ती किया गया है।उन्होंने बताया कि आगे भी पुलिस गश्ति जारी रहेगा।बतातें चलें कि मनिहारी के दियारा मे हर वर्ष काले सोना के नाम से जाने वाले कलाई फसल के लुट पाट करने के लिए  नवम्बर से जनवरी तक अपराधी सक्रिय रहते है।अपराधी कलाई फसल तैयार होने से पहले गोली बारी कर किसानों के बीच दहशत पैदा किया करते हैं। अपराधियों के चहल कदमी पर दियारा मे पुलिस के प्रवेश करते ही अपराधी बिहार झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र मे घुस जाने से पुलिस की कार्रवाई विफल हो जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें