Pilot Project for Hybrid Rice and Maize Seed Production Inspected in Kadwa कटिहार में हाइब्रिड बीज उत्पादन की पायलट परियोजना का निरीक्षण, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPilot Project for Hybrid Rice and Maize Seed Production Inspected in Kadwa

कटिहार में हाइब्रिड बीज उत्पादन की पायलट परियोजना का निरीक्षण

कटिहार में हाइब्रिड बीज उत्पादन की पायलट परियोजना का निरीक्षण कटिहार में हाइब्रिड बीज उत्पादन की पायलट परियोजना का निरीक्षणकटिहार में हाइब्रिड बीज उत्

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 12 May 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
कटिहार में हाइब्रिड बीज उत्पादन की पायलट परियोजना का निरीक्षण

कदवा। जिले के कदवा प्रखंड के भर्री और मोहम्दपुर गांवों में चल रही बायर हाइब्रिड धान और मक्का बीज उत्पादन की पायलट परियोजना का रविवार को निरीक्षण किया गया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक कृषि (फार्म) पटना के मनोज कुमार, कटिहार के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, रंजीत कुमार झा, बरसोई के डॉ. मो. कौशीन अख्तर, और बायर क्रॉप साइंस की तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने परियोजना स्थल का दौरा किया। टीम में मणिकांत शर्मा, योगेश मिश्रा, सुचीस्मिता रॉय, अमित अवस्थी, राशिद खान, राजीव रंजन गुप्ता और विजय कुमार शामिल थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने किसानों से मुलाकात कर उनके अनुभवों को जाना और वैज्ञानिक विधियों से हो रहे बीज उत्पादन की सराहना की।

इस परियोजना का उद्देश्य किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना, उनकी आय में वृद्धि करना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। किसानों के लिए है आदर्श मॉडल संयुक्त निदेशक कृषि मनोज कुमार ने इसे अन्य किसानों के लिए एक आदर्श मॉडल बताया और भविष्य में ऐसी और परियोजनाओं के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास न केवल किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित होंगे, बल्कि कृषि क्षेत्र में नवाचार और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देंगे।जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह की पायलट परियोजनाएं कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।