ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारएमजेएम कॉलेज परिसर में गंदगी का ढेर

एमजेएम कॉलेज परिसर में गंदगी का ढेर

कटिहार | निज प्रतिनिधि केन्द्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना क ा असर दिखने

एमजेएम कॉलेज परिसर में गंदगी का ढेर
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारFri, 24 Sep 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | निज प्रतिनिधि

केन्द्र सरकार की स्वच्छ भारत मिशन योजना क ा असर दिखने लगा है। स्टेशन परिसर, चौक चौराहों से लेकर जहां प्रशासनिक कार्यालयों में साफ सफाई होने से चकाचक नजर आ रहा है। वहीं जिले का एकमात्र महिला एमजेएम कॉलेज में स्वच्छ भारत मिशन योजना का असर बेअसर साबित हो रहा है।

कॉलेज परिसर में व्याप्त गंदगी से लेकर बड़े बड़े जंगल झाड़ उग आने से कॉलेज की सूरत बिगड़ गयी है। बावजूद इसके साफ सफाई को लेकर कॉलेज प्रबंधन मूकदर्शक बना हुआ है। एनएसयूआई के छात्र जिलाध्यक्ष अमित पासवान के नेतृत्व में कॉलेज प्रबंधन के समक्ष साफ सफाई को लेकर आवाज बुलंद की। मामले में घंटो प्राचार्य कक्ष में साफ सफाई से लेकर जैसे तैसे रख रखाव पर विरोध जताया। जिलाध्यक्ष के अलावा बिल्लू, विशाल कुमार, इस्लाम, नकूल समेत अन्य एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने बताया कि जिले में एकमात्र महिला कॉलेज छात्राओं के लिए पठन पाठन के क्षेत्र में वरदान के रुप में है। लेकिन व्यवस्था सुढृढ नहीं होने से दिनानुदिन छात्राओं का इस कॉलेज से मोहभंग होता जा रहा है। जरुरी है इस पर ध्यान देने की। छात्र नेताओं का कहना है कि कॉलेज परिसर में उग आये जंगल झाड़ से वे डरी हुई हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें