ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहाररेलवे कॉलोनी परिसर के लोगों को गंदगी से संक्रमित बीमारियों के शिकार होने का सता रहा डर

रेलवे कॉलोनी परिसर के लोगों को गंदगी से संक्रमित बीमारियों के शिकार होने का सता रहा डर

कटिहार | एक संवाददाता रेलवे कॉलोनी में गंदगी का अंबार रहने से रेल कर्मियों...

रेलवे कॉलोनी परिसर के लोगों को गंदगी से संक्रमित बीमारियों के शिकार होने का सता रहा डर
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSat, 31 Jul 2021 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | एक संवाददाता

रेलवे कॉलोनी में गंदगी का अंबार रहने से रेल कर्मियों और उनके परिवार के लोगों को जीवन-यापन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साहेब पाड़ा छोड़ कर अधिकांश रेलवे कॉलोनियों में साफ-सफाई और कूड़ेदान की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से वातावरण काफी अस्वच्छ हो गया है। इससे काफी दिक्कतें हो रही है।

संतोषी कॉलोनी स्थित कहने को तो दो मंजिला क्र्वाटर है। इन क्र्वाटरों में एक सौ से अधिक रेलकर्मी जीवन यापन करते हैं। क्र्वाटरों के सामने तो कमोवेश साफ-सुथरा नजर आता है लेकिन पीछे के हिस्से में कूड़ा का अंबार लगा रहता है। रेल कर्मियों के परिजनो में सुभाष कुमार, अजय कुमार, राजकुमार आदि का कहना है कि रेलवे की ओर से नियमित व समुचित तरीके से साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की गई है। गंदगी के कारण रात और दिन दुर्गंध भरी हवा चलने से काफी परेशानी होती है। इंप्लाइज यूनियन के मंडल सचिव रुपेश कुमार ने बताया कि रेलवे कॉलोनियों में साफ-सफाई बेहतर नहीं होने से मच्छड़ का प्रकोप ज्यादा रहता है। शिकायत करने पर कभी-कभी रेलवे अस्पताल की ओर से साफ-सफाई का अभियान चलाते हैं। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के लिए मंडल रेल प्रबंधक को कई बार ज्ञापन दिया गया है लेकिन ठोस पहल नहीं की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें