ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारसभी उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा

सभी उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा

कटिहार | एक संवाददाता कोविड 19 वैक्सीनेशन को लेकर एवं 27 जून से शुरू होने

सभी उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारWed, 23 Jun 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार | एक संवाददाता

कोविड 19 वैक्सीनेशन को लेकर एवं 27 जून से शुरू होने वाली पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर नगर निगम जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक किया गया। बैठक में पल्स पोलियो अभियान और कोविड 19 के विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ली गई संकल्प को शतप्रतिशत सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।

मौके पर नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान ने कहा कि निगम क्षेत्र के 45 वार्डों के सभी संबंधित उम्र के लोगों कोविड 19 का टीकाकरण ले सके इसके लिए सभी प्रकार का कार्य किया जाएगा। सभी वार्ड पार्षद इसमें मदद करेंगे। उप मेयर सूरज प्रकाश राय ने कहा कि संक्रमण से बचाने के लिए सरकारी स्तर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में हर संभव निगम के प्रतिनिधि अपना-अपना दायित्व निभाएंगे। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. डीएन झा ने निगम के मेयर, उप मेयर व वार्ड पार्षदों से हर संभव लोगों को जागरूक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में कोविड 19 का टीकाकरण का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है। निगम के सहयोग से निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। मौके पर विश्व स्वस्थ्य संगठन के एसएमओ डा. शुभान अली, एफएम सतीश कुमार गुप्ता, यूनिसेफ के एसएमसी मुस्ताक आजम, बीएमसी अनुप कुमार, सीडीपीओ लक्ष्मी कुमारी, निगम पार्षद से पूर्व डिप्टी मेयर मंजूर खान, वार्ड पार्षद विपिन बिहारी चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह, नौशाद कुरेशी, भोला सहनी, हेल्थ पार्टनर संगीता कुमारी आदि ने अपना दायित्व निभाने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें