ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारशहर में लग रहे जाम से लोग परेशान

शहर में लग रहे जाम से लोग परेशान

भीषण गर्मी व प्रचंड धूप के कारण जहां दिनभर शहर के सड़कों पर आवाजाही कम रहता है। वहीं शहर के जीआरपी चौक से लेकर रेलवे ओआरबी के निकट बजरंगबली मंदिर के आगे अवैध रुप से मछली हाट लगने से खासकर सुबह के 8...

शहर में लग रहे जाम से लोग परेशान
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारWed, 19 Jun 2019 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

भीषण गर्मी व प्रचंड धूप के कारण जहां दिनभर शहर के सड़कों पर आवाजाही कम रहता है। वहीं शहर के जीआरपी चौक से लेकर रेलवे ओआरबी के निकट बजरंगबली मंदिर के आगे अवैध रुप से मछली हाट लगने से खासकर सुबह के 8 बजे से लेकर 10 बजे तक आम लोगों को जाम की समस्या से रुबरु होना पड़ता है।

बुधवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जिसके कारण आम लोगों को जाम में फंसने के कारण दो घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे यात्रियों ने बताया कि प्रतिदिन सुबह के 8 बजे से लेकर 10 बजे तक रेलवे कर्मचारी से लेकर आम आदमी सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करके मीट व मछली की खरीदारी करने लगते हैं। फलस्वरुप ओवरब्रिज से लेकर जीआरपी चौक तक लगभग 2 घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। यात्रियों ने इस अवैध हाट को जनहित में बंद करने की मांग रेल प्रशासन से की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें