ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारपेंशनधारियों ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र

पेंशनधारियों ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र

कटिहार । भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की कार्यशैली के कारण पेंशनधारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल पाता है। कभी गणना के नाम पर तो कभी त्रुटि पूर्ण गणना के कारण कोषागार से लौटा दिए जाने तो कभी...

पेंशनधारियों ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSun, 27 Sep 2020 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार । भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की कार्यशैली के कारण पेंशनधारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल पाता है। कभी गणना के नाम पर तो कभी त्रुटि पूर्ण गणना के कारण कोषागार से लौटा दिए जाने तो कभी स्टाफ की कमी के कारण विलंब किया जाता है। गौरतलब है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आने के बावजूद मार्च 2018 से पूर्व अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को राज्य सरकार बीएनएमयू द्वारा ही पेंशन का भुगतान करा रही है। पूर्णिया प्रमंडल अवकाश प्राप्त विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के संयोजक डा देवानंद साह ने मामला की गंभीरता को देखते हुए उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है ।उन्होंने लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय को पेंशन की राशि मुहैया कराए जाने के बावजूद भुगतान में अनावश्यक विलंब किया जाता है ।उन्होंने भुगतान की तिथि की विस्तृत जानकारी भी दी है। डॉ साह ने लिखा है कि न्यायादेशो, राज्यादेशो, अधिनियमों, परिनियमों की अवहेलना की जाती है। माननीय पटना उच्च न्यायालय के सी डब्ल्यू जे जी 17619/ 2016 का हवाला देते हुए लिखा है कि प्रत्येक माह की 1 से 7 तारीख के बीच में पेंशन का भुगतान करना है लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। डॉ साह ने लिखा है कि अवकाश ग्रहण करने के वर्षों बाद भी शिक्षकों एवं कर्मियों को उनके देय सामूहिक बीमा की राशि का सही-सही गणना न कर देय राशि से कम राशि का भुगतान किया गया है। इतना ही नहीं 2000 से 2005 तक के वेतन अंतर भुगतान में भी पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया गया है। उन्होंने मामले की जांच करवा कर शिक्षकों को न्याय दिलाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें