ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारकटिहार मेडिकल कॉलेज में रेटिना पर सेमिनार आयोजित

कटिहार मेडिकल कॉलेज में रेटिना पर सेमिनार आयोजित

कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में कोशी व कटिहार ओपथेलमोलोजिकल नेत्र सर्जन सोसाइटी द्वारा ऑल इंडिया व बिहार ओपथेलमोलोजिकल सोसाइटी के सहयोग से आयोजित सेमिनार में रेटिना से संबंधित बीमारी एवं उपचार की...

कटिहार मेडिकल कॉलेज में रेटिना पर सेमिनार आयोजित
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारMon, 30 Apr 2018 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में कोशी व कटिहार ओपथेलमोलोजिकल नेत्र सर्जन सोसाइटी द्वारा ऑल इंडिया व बिहार ओपथेलमोलोजिकल सोसाइटी के सहयोग से आयोजित सेमिनार में रेटिना से संबंधित बीमारी एवं उपचार की आधुनिक विधि के बारे में चर्चा की गयी।

शिविर में शंकर नेत्रालय के डॉ. सुदिप्ता दास, सिलीगुड़ी के डॉ. सोमनाथ, पटना से डॉ. सत्यजीत सिन्हा, डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. अभिषेक केडिया, डॉ. हिमांशु कुमार, डॉ. नागेन्द्र प्रसाद, जमशेदपुर के डॉ. सुश्रुत आनंद एवं स्थानीय डॉ. के.एल. अग्रवाल ने आधुनिक ईलाज के बारे में बताया। उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद डॉ. अहमद अशफाक करीम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. सउद आलम, डॉ. आर.एन. पंडित, डॉ. डी.के. भगत, डॉ. रीना भगत, डॉ. एन.एम. बाधवानी, डॉ. एस.एन. चौधरी, डॉ. आफताब आलम, पूर्णिया से डॉ. मिलिन्द कुमार, डॉ. राजन आनन्द, डॉ. रूपेश कुमार, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. मसीह, सहरसा से डॉ. के.एस. गुप्ता, डॉ. सी.एम. चौधरी, डॉ. गणेश कुमार, डॉ. राजेश झा, खगड़िया से डॉ. सतीश कुमार, भागलपुर से डॉ. सी.एस. शाह, डॉ. आनन्द देव, डॉ. विष्णु डोकानिया, डॉ. पम्मी राय ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें