Operation Sindoor Indian Army s Striking Action Against Terrorism Celebrated in Katihar राष्ट्रहित में उठाया गया सराहनीय कदम, हम भी शरहद पर जाने को तैयार, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsOperation Sindoor Indian Army s Striking Action Against Terrorism Celebrated in Katihar

राष्ट्रहित में उठाया गया सराहनीय कदम, हम भी शरहद पर जाने को तैयार

राष्ट्रहित में उठाया गया सराहनीय कदम, हम भी शरहद पर जाने को तैयार राष्ट्रहित में उठाया गया सराहनीय कदम, हम भी शरहद पर जाने को तैयारराष्ट्रहित में उठाय

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 9 May 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रहित में उठाया गया सराहनीय कदम, हम भी शरहद पर जाने को तैयार

कटिहार। भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा शहर में हर जुबान पर है। पहलगाम में बहनों के माथे का सिंदूर मिटाने वालों को जमींदोज किए जाने पर सबने संतोष जताया। लोग बोले, यह आतंक के अंत की शुरुआत है। दुश्मनाें को पलक झपकने का भी मौका नहीं देते हुए सटीक कार्रवाई कर हमारी जांबाज सेना ने पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया है। सैनिक से रिटायर पूर्व सैनिक सेवा परिषद कटिहार के सदस्यों में खुशी की लहर है। पूर्व सैनिकों में मोहम्मद ताजुल हक, इनामुल हक, जुल्फकार, जमशेद, समीर सिंहा, शक्ति शर्मा, मोहम्मद खान, अशरफ मदानी, विनोद यादव ने बताया कि मोदी ने फिर अपना 56 इंच का सीना दिखा दिया।

इस पर दूसरे सैनिकों ने जोश में कहा, भारतीयों को मारते समय आतंकवादियों ने कहा था कि जाकर मोदी को बता देना। उसने जो बताया, उसके बाद मोदी ने पूरी दुनिया को बता दिया। अब आतंक की पाठशाला चलाने वाले ‘अजगर मसूद का खात्मा जरूरी है। सभी सैनिकों ने अबीर से होली खेली। सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि अगर सरकार को हमलोगों की जरूरत पड़ी तो अभी भी हमलोगों बॉर्डर पर जाने के लिए तैयार हैं। वहीं दुर्गा स्थान के समीप एक नंबर कॉलोनी में बंगाली समाज के महिलाओं ने सिंदूर खेला कर ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया। एक-दूसरे को सिंदूर-गुलाल लगाकर जश्न मनाया और अपनी तीनों सेनाओं के वीर जवान भाइयों पर गर्व किया। इस मौके पर बंगाली समाज से प्रिया घोष, कृतिका, अमृता सेन, दीपा, रिंपा गुप्ता , सुमी डे, निशा , खुशबू के अलावा दर्जनों महिलाएं शामिल हुई । इस दौरान महिलाओं ने भारत माता के जयकारे लगाए। फोटो कैप्शन। कटिहार- 20 अबीर गुलाल लगाते हुए पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य फोटो कैप्शन। कटिहार- 21 सिंदूर खेला कर ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।